
30 अनाथालयों के तीन हजार बच्चों को दिखाई बीस्ट फिल्म
चेन्नई. चेन्नई फूड बैंक ने अपनी स्थापना के 30वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। इसी कड़ी में संस्था ने 30 अनाथाश्रमों से 3000 बच्चों को अभिनेता विजय की बीस्ट फिल्म दिखाई। इन सभी बच्चों को यह फिल्म सत्यम सिनेमा की छह शाखाओं में दिखाई गई। इसके लिए बच्चों को अनाथालयों से बसों द्वारा सत्यम सिनेमा तक लाया गया जहां उनका कैप, बन और जूस के साथ स्वागत किया गया। नाश्ता करवाने के बाद उनको सिनेमाघर में प्रवेश दिया गया जहां फिल्म देखते हुए उन्होंने तालियां बजाकर अपना उत्साह प्रकट किया। मध्यांतर में सभी को पॉपकॉर्न प्रदान किया गया और फिल्म खत्म होने के बाद सभी बच्चों को भोजन करवाया गया।
इससे पूर्व चेन्नई फूड बैंक ने 10000 बच्चों को 2 बार किष्किंधा में पिकनिक पर ले जाना, 1000 बच्चों को विशेष ट्रेन से तिरुपति दर्शन कराना, 5000 बच्चों को वंडलूर जू, 2000 बच्चों को जेमिनी सर्कस, 3000 बच्चों को मेट्रो टॉकीज ले जाया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों को बेंगलूरु तक चार्टर प्लेन की यात्रा कराकर उनका हवाई सफर का सपना पूरा कराया गया।
कार्यक्रम में 180 सदस्य और उनके परिजन शामिल इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति जेबी कामदार थे। उन्होंने चेन्नई फूड बैंक के जनहितकारी सेवाओं की सराहना करते हुए फूड बैंक को सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। विशिष्ट अतिथि एएम जैन कॉलेज के सचिव उधनकुमार चोरडिया ने भी चेन्नई फूड बैंक के कार्यों को जनता के लिए बहुत हितकारी बताया। कार्यक्रम में 180 सदस्य और उनके परिजन शामिल हुए। इस कार्यक्रम में करीब 20 दिन तक चली तैयारियों में 75 कार्यकर्ताओं की टीम का योगदान रहा।
गौरतलब है कि चेन्नई फूड बैंक ने गत 29 वर्षों में अकाल, बाढ़, भूकम्प, सुनामी समेत हर प्राकृतिक विपदा में आगे बढ़कर जनता की सेवा की है। जरूरतमंद व्यक्तियों को समय समय पर भोजन और खाद्य सामग्री गंतव्य तक पहुंचाना चेन्नई फूड बैंक की विशेषता रही है। कोरोना महामारी में संस्था ने हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है। इतना ही नहीं चेन्नई फूड बैंक द्वारा 50 से अधिक संस्थानों में प्रतिमाह 10 टन खाद्य सामग्री भेजी जाती है। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।
Published on:
28 Apr 2022 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
