
चेन्नई से जालोर व जोधपुर के लिए सीधी विशेष ट्रेन 27 अप्रेल व 4 मई को
चेन्नई.
दक्षिण रेलवे ने प्रवासियों की परेशानी को मद्देनजर रखते हुए 27 अप्रेल और 4 मई को जालोर व जोधपुर के लिए सीधी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 06055 27 अप्रेल व 4 मई को ताम्बरम से दोपहर 2 बजे रवाना होकर एगमोर रेलवे स्टेशन पहुंचकर 2.30 बजे रवाना होगी जो वाया कोयंबत्तूूर होते हुए केरला, पनवेल, वसई रोड, वापी, सूरत, अहमदाबाद होते हुए शनिवार को दोपहर 1 बजे भीनमाल, 1.30 बजे मोदरान, 2 बजे जालोर, 2.30 बजे मोकलसर, 3 बजे समदड़ी, 5.20 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जालोर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, पाली जिले के प्रवासियों को इस ट्रेन का लाभ मिलेगा। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 06056 वापसी में ये ट्रेन जोधपुर से चेन्नई के लिए 30 अप्रेल और 7 मई को रवाना होगी।
प्रवासियों ने किया स्वागत
भाजपा युवा नेता पवन कुमार राजपुरोहित ने बताया कि इससे प्रवासियों को सुविधा होगी। अधिक डिमांड की वजह से लोगों को तत्काल टिकट बनाने के लिए 2 हजार से 2500 रुपए एक्स्ट्रा देना पड़ रहा है। यात्रियों की समस्या को लेकर उन्होंने राकेश बिश्नोई और डार्विन शर्मा के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के. अन्नामलै व रेलवे बोर्ड मेंबर रविचंद, दक्षिण रेलवे के प्रबंधक आरएन सिंह व डीआरएम गणेश से मिले थे।
पत्रिका का अभियान
राजस्थान पत्रिका ने कब चलेगी उम्मीदों की रेल शीर्षक के तहत मायड़ के लिए सीधी ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और विशेष ट्रेन सेवाओं को लेकर शृंखलावार समाचारों का प्रकाशन किया था। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक जनता की आवाज को इस तरह पहुंचाया गया। उन्होंने यकीन दिलाया कि चेन्नई-जोधपुर के बीच फेरे बढ़ेंगे। इस बीच ये दो विशेष ट्रेनें प्रवासी यात्रियों को थोड़ी राहत देगी।
Published on:
25 Apr 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
