
CMRL Metro Train services available at every 5 mins in both Corridors
जनवरी से अगस्त तक 1.91 करोड़ यात्रियों ने की यात्रा
चेन्नई. Chennai Metro Rail Limited (सीएमआरएल) ने इस साल जनवरी से अगस्त तक 1.91 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की। अकेले अगस्त महीने में 29,65,307 यात्रियों ने यात्रा की।
सीएमआरएल यात्रियों को कई सुविधाएं मुहैया कराता है। इसके साथ ही वे समय पर सुरक्षित यात्रा कर सके इसकी पूरा ख्याल रखा जाता है।
अगस्त महीने के 19 दिनों में 1 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की। इसके बाद 30 अगस्त तक 1,30,288 यात्रियों ने मेट्रो यात्रा की। 14 अगस्त को 1,15,477 यात्री, 9 अगस्त को 1,14,399 यात्री तथा 28 अगस्त को 1,12,984 यात्रियों ने यात्रा की। इस प्रकार अब तक 1,91,44,307 यात्रियों जनवरी से अगस्त तक यात्रा की।
मुहैया कराता है कई सुविधाएं : मेट्रो रेल ने यात्रियों की यात्रा के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई है।
इसके तहत मेट्रो ट्रेन यात्रियों के लिए शेयरआटो तथा शेयर टैक्सी, मेट्रो कैब सेवाएं शुरू की गई हैं।
इसके अलावा मेट्रो रेल स्टेशनों पर एमटीसी ने स्माल बस सेवाएं शुरू की हैं।
साथ ही ओएमआर में आईटी गलियारा के लिए टेम्पो ट्रेवलर फीडर सेवाएं शुरू भी की गई हैं।
Published on:
11 Sept 2019 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
