20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: चेन्नई में मौसम के करवट ने दिलाई गर्मी से राहत

जल-जमाव और सड़क जाम से बढ़ी परेशानी

Google source verification

चेन्नई.

महानगर में शनिवार को बादल और सूरज के बीच लुक्का-छिप्पी का खेल देखने को मिला। वैसे तो पिछले कई दिनों से यहां दिन में तेज धूप और रात में रिमझिम से लेकर झमाझम बारिश का नज़ारा नज़र आ रहा है लेकिन आज का दृश्य काफी अलग था।

दोपहर बाद लगभग तीन बजे के आस-पास जब आसमान में काले बादलों ने डेरा डालना शुरू किया तो दोपहर तक चिलचिलाती धूप में गर्मी के चलते पसीने से तरबतर लोगों के चहरे अचानक खिल उठे। हालांकि स्कूलों की छुट्टी का समय होने के कारण कई जगह विद्यार्थी बारिश से बचते नजर आए।

रेलवे, बस स्टॉप और मेट्रो पर खड़े लोग बारिश के थमने का इंतजार कर रहे थे। घंटे भर की बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी लेकिन इसके चलते जगह-जगह हुआ जल-जमाव लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। बारिश के चलते गिलनगर, चूलैमेडु और कोडम्बाक्कम आदि इलाकों में यातायात संबंधी समस्याएं पैदा हो गईं। महानगर में जारी मेट्रो और सीवेज कार्यों के चलते जगह-जगह गाडियों का जाम लग गया।