
अम्मा के आशीर्वाद से पार्टी की जीत तय
चेन्नई. ईपीएस और ओपीएस के पास काडर आधार नहीं है वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम के नेता टीटीवी दिनकरण की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देतेे हुए मुख्यमंत्री एडपाडी के पलनीस्वामी नेे कहा कि जीतने के लिए उनकी टीम के लिए राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जे. जयललिता का आशीर्वाद ही काफी है। यहां जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में पार्टी के नए चैनल, न्यूज-जे की लॉन्चिंग के बाद पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा महाभारत में युद्ध से पहले दुर्योधन और अर्जुन ने भगवान कृष्ण की सहायता मांगी थी।
अर्जुन ने श्री कृष्ण का साथ मांगा था, जबकि दुर्योधन ने उनकी सेना मांगी। लेकिन जीत अर्जुन की ही हुई, क्योंकि भगवान कृष्ण उनके साथ थे। उसी प्रकार अगर एआईएडीएमके के साथ अम्मा का आशीर्वाद है तो जनता और काडर भी पार्टी के साथ ही हैं। उन्होंने कहा अम्मा ने लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से जया टीवी लांच की थी लेकिन वी.के. शशिकला और उनके परिवार वालों ने चैनल को अपने काबू में कर लिया। उन्होंने कहा लांच हुए नए चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर सी. वी. राधाकृष्णन राज्य के कानून मंत्री सी. वी. षणमुगम के रिश्तेदार हैं। चैनल के जरिए बिना पक्षपात के लोगों तक सही समाचार पहुंचाए जाएंगे।
इस मौके पर के. पी. मुनुसामी और आर. वैदलिंगम भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि हाल ही में दिनकरण ने दावा किया था कि उनकी पार्टी में एक करोड़ से अधिक लोगों को शामिल किया गया है जिनमें से ज्यादातर एआईएडीएमके के सदस्य हैं। ऐसे में ईपीएस और ओपीएस के पास कार्यकर्ताओं का आधार नहीं है।
...................................................................
विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता रैली
वेलूर. श्री नारायणी अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की ओर से अन्नाकलै अरंगम भवन के निकट विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह के प्रति लोगों को जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता रैली आयोजित की गई। विधायक कार्तिकेयन ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक डा. एन.बालाजी, डा.सुप्रिया इत्यादि उपस्थित थे।
Published on:
16 Nov 2018 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
