22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: कॉलेज बस बनी आग का गोला, 30 छात्रों ने कूदकर बचाई जान

College bus cought fire in Chennai: करीब 45 मिनट के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरी बस खाक हो चुकी थी। Bus Fire, Perunglatur bus incident, bus fire

2 min read
Google source verification
College bus cought fire in Chennai: Bus Fire, Perunglatur bus incident

College bus cought fire in Chennai: Bus Fire, Perunglatur bus incident

चेन्नई.

पेरुंगलात्तूर के निकट गुरुवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चलती कॉलेज बस आग का गोली बन गई। हादसा शहर के अति व्यस्त पेरुंगलात्तूर इलाके पर गुरुवार शाम हुआ। राहगीरों ने देखा तो चीख-पुकार मचाई।

अंदर बैठे 30-35 छात्र-छात्राओं के चिल्लाने के बाद बस चालक ने बस रोकी जिसके बाद सभी छात्र बस से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, बस में आग देखकर राहगीरों के बीच भगदड़ मच गई। लगभग एक घंटे तक प्रमुख मार्ग की सड़क जाम रही। पुलिस को अंदेशा है कि इंजन में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

पुलिस ने बताया कि नेडुगुंड्रम के गांधी रोड स्थित अण्णै वेलनकन्नी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बस शाम को विद्यार्थियों को लेकर महानगर की ओर रवाना हुई थी। बस में ३० से अधिक विद्यार्थी सवार थे, जिसमें से अलग अलग गणंतव्य तक पर पहुंचाना था।

बस पेरुंगलत्तूर के निकट पहुंची। उसी दौरान चलती बस के इंजन से धुंआ निकलने लगा जिसे बस चालक देख नहीं पाया। धुंआ निकलते देख विद्यार्थियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। बस चालक ने बस रोककर सभी विद्यार्थियों को उतरने को कहा लेकिन लेकिन देखते-देखते धुआं आग में तब्दील हो गया। जान बचाने के लिए कुछ छात्र खिड़की से नीचे कूद गए।

मौके पर पहुंची दो दमकल वाहन
राहगीरों ने 100 नंबर पर बस में आग लगने की सूचना दी। सूचना के कुछ ही मिनट बाद फायर बिग्रेड पहुंची। ताम्बरम सहित दो दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की।

करीब 45 मिनट के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक पूरी बस खाक हो चुकी थी। उधर, बस में आग लगने से सड़क पर आवागमन ठप हो गया। एक घंटे तक वाहन रेंगते रहे।

IMAGE CREDIT: College bus cought fire in Chennai: Bus Fire, Perunglatur bus incident

धूं-धूकर जली बस तो हाईवे हुआ जाम
सड़क पर बस को धूं-धूकर जलते देख राहगीर व वाहन चालक किनारे खड़े हो गए। सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। आग की लपटें देख आसपास के कार्यालय में काम कर रहे लोग भी पहुंच गए।

कुछ आग बुझाने में लगे तो कुछ ने छात्र, छात्राओं को उनके घर पहुंचने का इंतजाम किया। भीषण लपटों के कारण दमकल की टीम भी बीस मीटर दूर ही ठिठक गई। वहीं से पानी की बौछार की गई।

बस की फिटनेस प्रमाणपत्र चेक करेगी पुलिस
हादसे के बाद आलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही। जिसके तहत पुलिस व दमकल विभाग बस की फिटनेस प्रमाणपत्र चेक करेगी। इसी के साथ आरटीओ कार्यालय से भी बस के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।