
college function
साहुकारपेट कोतवाल चावड़ी स्थित श्री कन्यका परमेश्वरी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज फॉर वूमेन का 20वां स्नातक दिवस समारोह कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पी. के.शेखर बाबू मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना के साथ हुई और उसके बाद दीप प्रज्ज्वलित किया गया। स्वागत भाषण महाविद्यालय के करसपोन्डेन्स गुग्गीलम रमेश ने दिया। प्राचार्य डॉ. टी. मोहनश्री ने स्नातक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें संस्थान के प्रदर्शन और छात्राओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। तमिल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मी ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया। उप प्राचार्य डॉ. पी.बी. वनीता ने टॉपर के नामों का वाचन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पी.के. शेखर बाबू ने 20वें स्नातक दिवस पर उद्बोधन देते हुए कहा कि महिलाओं ने आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित की है। उन्होंने छात्राओं को अपने प्रेरक भाषण के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें प्रोत्साहित करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षा अर्थव्यवस्था को मजबूत करती है और असमानता को कम करती है। उन्होंने स्नातकों को डिग्री प्रदान की। शिफ्ट I और शिफ्ट II के लगभग 772 स्नातकों को विभिन्न विषयों में डिग्री प्रदान की गई। 40 छात्रों ने विश्वविद्यालय की शीर्ष 10 रैंक हासिल की है। वार्ड 57 से डीएमके काउंसलर राजेश जैन रंगीला, डीएमके नेता शांतिलाल पुरोहित समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
Published on:
13 Sept 2022 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
