चेन्नई

ऑटो रिक्शा चालक ने नेप्पयर पुल से नदी में गिरी महिला की जिंदगी

नदी मे गिरी महिला अरुम्बाक्कम की रहने वाली है और वह मानसिक रोगी है।

less than 1 minute read
Sep 20, 2023
ऑटो रिक्शा चालक ने नेप्पयर पुल से नदी में गिरी महिला की जिंदगी

चेन्नई.

यहां बुधवार सुबह मरीना बीच के निकट नेप्पियर ब्रिज से कूवम नदी में एक 21 साल की युवती गिर गई जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक नदी मे गिरी महिला अरुम्बाक्कम की रहने वाली है और वह मानसिक रोगी है।

ये घटना तब हुई जब वह अपनी मां के साथ पुल से नदी में एक धार्मिक पूजा सामग्री फेंकने गई थी। युवती को नदी में डूबता देखकर ऑटो रिक्शा चालक महेश ने नदी में छलांग लगा दी। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वीआईपी मूवमेंट के दौरान भीड़ को संभालने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रस्सी भी डाल दी।

काफी मशक्कत के बाद युवती को महेश और पुलिस टीम ने बचा लिया और नदी से बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस को मिली तो एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। युवती को आगे के इलाज के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल भेजा गया है। ऑटो चालक की बहादूरी के लिए पुलिस उसकी तारीफ कर रही है।

Published on:
20 Sept 2023 07:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर