नदी मे गिरी महिला अरुम्बाक्कम की रहने वाली है और वह मानसिक रोगी है।
चेन्नई.
यहां बुधवार सुबह मरीना बीच के निकट नेप्पियर ब्रिज से कूवम नदी में एक 21 साल की युवती गिर गई जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक नदी मे गिरी महिला अरुम्बाक्कम की रहने वाली है और वह मानसिक रोगी है।
ये घटना तब हुई जब वह अपनी मां के साथ पुल से नदी में एक धार्मिक पूजा सामग्री फेंकने गई थी। युवती को नदी में डूबता देखकर ऑटो रिक्शा चालक महेश ने नदी में छलांग लगा दी। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वीआईपी मूवमेंट के दौरान भीड़ को संभालने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रस्सी भी डाल दी।
काफी मशक्कत के बाद युवती को महेश और पुलिस टीम ने बचा लिया और नदी से बाहर निकाला। 108 एम्बुलेंस को मिली तो एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। युवती को आगे के इलाज के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल भेजा गया है। ऑटो चालक की बहादूरी के लिए पुलिस उसकी तारीफ कर रही है।