चेन्नई

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,000 के पार

-दस लाख से अधिक सैम्पल की हुई जांच -चौबीस घंटे में 2236 लोगों ने जीती कोरोना से जंग -राज्य में 3509 नए मामले

less than 1 minute read
Jun 25, 2020
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,000 के पार,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,000 के पार,राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,000 के पार

चेन्नई.

तमिलनाडु में हर दिन कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। राज्य में गुरुवार को आए कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए। गुरुवार को पहली बार कोरोना संक्रमण के नए मामले 3000 पार कर गए। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 3509 नए मामले आए। इसमें अन्य राज्यों एवं देश से आए 151 लोग भी शामिल हैं जो कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 70,977 हो गई है। राज्य में तेजी से सैम्पल जांच का काम किया जा रहा है। अब तक कुल 10,08,974 सैम्पल की जांच की चुकी है। वही कोविड 19 जांच सुविधाओं की संख्या अब बढ़कर 88 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों में 30,307 व्यक्तियों की जांच की गई। इन सबके बीच राहत की बात यह रही कि पिछले चौबीस घंटों में 2236 लोगों ने कोरोना को मात दी। इसके साथ ही अब तक 39,999 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 30,064 हो गई है। कोरोना संक्रमण से 45 और लोगों की मौत हुई। इसमें 42 लोग पहले से ही किसी न किसी बीमारी से पीड़ित थे। पिछले कुछ दिनों में हुई मौतों को भी सरकार ने गुरुवार को बताया। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 911 हो गई है।

अब तक 2,61,724 लोग अन्य राज्यों एवं देश से आए। इसमें से 2,887 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं।

चेन्नई में कुल संक्रमित-47,650

चेन्नई में कुल डिस्चार्ज-27,986

चेन्नई में सक्रिय मामले-18,969

चेन्नई में नए मामले-1,834

Published on:
25 Jun 2020 08:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर