21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी दस्तावेज तैयार कर उठाया 2 लाख का लोन, शिकायत पर दम्पती गिरफ्तार

पुलिस ने साइबर क्राइम की मदद से नेरकुंड्रम की चित्रा (32) और उसके पति सरवणन को गिरफ्तार कर लिया।  

2 min read
Google source verification
फर्जी दस्तावेज तैयार कर उठाया 2 लाख का लोन, शिकायत पर दम्पती गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज तैयार कर उठाया 2 लाख का लोन, शिकायत पर दम्पती गिरफ्तार

चेन्नई.

ताम्बरम में सोमवार को दूसरे लोगों का डाटा चुराकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन लेने वाले एक दम्पती को गिरफ्तार किया गया। दम्पती ने फर्जी लिंक का इस्तेमाल कर ठगी को अंजाम दिया। पीडि़त कन्नड़पालयम के वेंकटेशन (51) ने तीन महीने पहले अपने मोबाइल फोन पर एक निजी फर्म के नाम से आए लिंक पर क्लिक कर अपनी पत्नी के नाम पर ऋण प्राप्त करने में रुचि दिखाई थी। इसके कई दिनों बाद एक महिला उनके घर आई और उसने अपना परिचय दिव्या के रूप में दिया और खुद को एक निजी फर्म की कर्मचारी बताया।

वेंकटेशन ने उसकी फर्म में ऋण के लिए आवेदन करने में रुचि दिखाई थी। महिला ने उसकी पत्नी का सारा विवरण एकत्र किया और आधार, पैन और अन्य सबूतों की एक प्रति अपने साथ ले गई। कुछ दिनों बाद दिव्या ने वेंकटेशन से संपर्क किया और उसे अंतिम प्रक्रिया के लिए अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर प्राप्त ओटीपी साझा करने के लिए कहा। वेंकटेशन ने ओटीपी फॉरवर्ड कर दिया, लेकिन उसके बाद महिला की ओर से कोई अपडेट नहीं आया और उसका मोबाइल फोन भी बंद रहा। वेंकटेशन को लगा कि शायद उनके लोन का आवेदन खारिज कर दिया गया है।

ऐसे हुआ खुलासा

हाल ही में उनके घर आए ऋण वसूली एजेंट सुकुमार ने दंपती को बताया कि उन्होंने पिछले दो महीनों से बकाया ऋण का भुगतान नहीं किया है। दंपती हैरान रह गए और उन्होंने बताया कि उन्होंने केवल ऋण के लिए आवेदन किया था, लेकिन पैसा स्वीकृत नहीं हुआ था। सुकुमार ने उन्हें दिखाया कि उन्होंने अपना पैन, आधार और मतदाता पहचान पत्र जमा कर 2.08 लाख रुपए का ऋण लिया है। वेंकटेशन ने ताम्बरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने साइबर क्राइम की मदद से नेरकुंड्रम की चित्रा (32) और उसके पति सरवणन को गिरफ्तार कर लिया।