18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Leo Film का जलवा चेन्नई में लोगों की भीड़, टिकट के लिए मारामारी

विजय थलपति की अभिनीत फिल्म "लियो" को लेकर युवाओं में उत्साह उमड़ा है। फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है। Craze among youth regarding Vijay Thalapathi film "Leo". excitement to watch the movie.  

less than 1 minute read
Google source verification
Leo Film का जलवा चेन्नई में लोगों की भीड़, टिकट के लिए मारामारी

Leo Film का जलवा चेन्नई में लोगों की भीड़, टिकट के लिए मारामारी

चेन्नई. विजय थलपति अभिनीत फिल्म लियो को लेकर युवाओं में खूब उत्साह है। फिल्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ भारी संख्या में उमड़ी रही है। थिएटर, सिनेमा घरों के बाहर लोगों की लम्बी-लम्बी लाइने देखने को मिली ।
सभी सिनेमा घरों के शो हाउसफुल बताए जा रहे हैं। भीड़ को देखते हुए सिनेमा घरों के अंदर और बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

चेन्नई के विभिन्न क्षेत्रों में युवा टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों में खड़े हैं, इसका स्पष्ट संकेत है कि "लियो" फिल्म की लोकप्रियता में वृद्धि हुई है।

रोहिणी थिएटर में लोग घंटों लाइन में खड़े रहे हैं, क्योंकि फिल्म की रिलीज से पहले ही वे ऑनलाइन टिकट बुक कर चुके थे, और इसलिए रिलीज के पहले दिनों में टिकट खरीदने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।इस बीच, टिकट खरीदते समय पुलिस भीड़ को नियंत्रित कर रही थी। Craze among youth regarding Vijay Thalapathi film "Leo". excitement to watch the movie.