
Customs seized Rs 9 crore red sandalwood
चेन्नई।गुप्त सूचना के आधार पर चेन्नई के सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने कट्टुपल्ली बंदरगाह से अ_ारह टन लाल चंदन जब्त किया। जब्त किए गए इस चंदन की कीमत 9 करोड़ रुपए है। अधिकारियों को एक कंटेनर में छिपाकर रखे इस लाल चंदन को देश के बाहर ले जाने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलने के बाद पोर्ट इलाके में आने वाले ट्रकों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाने लगी।
इसी बीच जांच दल ने पोर्ट परिसर में प्रवेश पानेे में की फिराक में पोर्ट प्रवेश द्वारा पर खड़े एक कंटेनर को देखा। ट्रक में देखने पर पता चला कि उसमेेंं कोई चालक नहीं है। वहां मौजूद अन्य चालकों ने बताया कि काफी समय से उन्हें भी उस ट्रक का चालक नजर नहीं आया। अधिकारियों को लगा कि पकड़े जाने के डर से चालक फरार हो गया होगा। हालांकि इसके बाद भी अधिकारियों ने उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन अंधेरे की वजह से सफल नहीं हो सके।
कंटेनर खोलकर तलाशी लेने के दौरान उन्हें उसमें लाल चंदन होने का संदेह हुआ। तलाशी के दौरान ट्रक के केबिन से शिपिंग बिल, गेटपास, आर.सी. एवं परमिट के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज भी बरामद हुआ। शिपिंग बिल में लाल चंदन के स्थान पर कार एसेसरीज एवं पार्ट्स लिखा हुआ था। इसे निर्यात के लिए दुबई के जेबेल अली पोर्ट भेजा जाना था।
देखने से यह बिल फर्जी लग रहा था। बाद में फर्जी बिल के आधार पर लाल चंदन से लदे इस ट्रक को आगे की जांच के लिए चेन्नई पोर्ट लाया गया। यहांं लाए जाने के बाद कंटेनर में लदी लकड़ी के परीक्षण के लिए वन विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। जांच के बाद अधिकारियों ने उसे लाल चंदन घोषित कर दिया। कुल 11.16 मीट्रिक टन वजन वाले इस लाल चंदन की कीमत ५.५७ करोड़ रुपए है। इसके बाद जब आरसी बुक के आधार पर ट्रक मालिक के बारे में जानने का प्रयास किया गया तो पता चला कि उस ट्रक को कई बार बेचा-खरीदा जा चुका है। हालांकि अभी भी उस ट्रक के मौजूदा मालिक का पता लगाने का प्रयास जारी है।
इस दौरान यह भी पता चला कि शिपिंग दस्तावेजों को संशोधित करने से पहले शिपिंग लाइनर ने इसके केवाईसी कागजातों की जांच नहीं की थी। इस आधार पर शिपिंग लाइनर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने कुंड्रातुर के पास स्थित उस गोदाम की भी तलाशी ली गई जहां से लोड करके उसे लाया गया था। वहां उन्होंने तिरपाल एवं भूसी की बोरियों में भरा सामान देखा। तिरपाल हटाने के बाद उन्हें वहां पर भी लाल रंग की लकड़ी मिली।
बाद में इसे भी जांच के लिए इसे तुरंत चेन्नई पोर्ट लाया गया जहां अधिकारियों ने उसे लाल चंदन करार दिया। ७.३४ टन वजन के इस लाल चंदन की कीमत 3.6 करोड़ रुपए है। बाद में जांच के लिए जब गोदाम के मालिक को बुलाया गया तो उसने बताया कि उसने अपनी खाली जमीन को लीज पर दिया था लेकिन कांचीपुरम के एक व्यक्ति ने अपने मन से वहां शेड बना लिया।
मालिक से प्राप्त पते के आधार पर जब कांचीपुरम के उस आदमी के बारे में पता लगाने का प्रयास किया गया तो पता ही फर्जी निकला। उसका पता लगाने के अन्य प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस लाल चंदन का प्रयोग चीन एवं दक्षिण एशिया में दवा, फर्नीचर तथा अन्य सामान बनाने के लिए किया जाता है। 9.17 करोड़ रुपए के इस 18.5 टन लाल चंदन को सीमा शुल्क अधिनयम 1962 के तहत जब्त कर लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Published on:
30 Mar 2019 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
