
कैंसर जागरूकता के लिए की 1600 किमी की साइकिल यात्रा
चेन्नई.
संकल्प ब्यूटीफुल वल्र्ड फार कैंसर अवेयरनेस के तहत साइक्लिस्ट शिवा रवि ने 1600 किलोमीटर (8 दिन में) एवं साइक्लिस्ट जय अश्वनी ने 200 किलोमीटर (नेल्लोर से चेन्नई) की साइकिल यात्रा की। शिवा रवि ने चेन्नई से विशाखापत्तनम एवं वापस चेन्नई तक की यात्रा कैंसर रोगियों की मदद के लिए की। इसमें एनजीओ संकल्प ब्यूटीफुल वल्र्ड का सहयोग रहा। इसका उद्देश्य लोगों को कैंसर के विरुद्ध लड़ाई के लिए प्रोत्साहित करना था। इस मौके पर प्रबंध निदेशक डा.वन्दना महाजन उपस्थित थी।
संकल्प ब्यूटीफुल वल्र्ड फार कैंसर अवेयरनेस के तहत साइक्लिस्ट शिवा रवि ने 1600 किलोमीटर (8 दिन में) एवं साइक्लिस्ट जय अश्वनी ने 200 किलोमीटर (नेल्लोर से चेन्नई) की साइकिल यात्रा की। शिवा रवि ने चेन्नई से विशाखापत्तनम एवं वापस चेन्नई तक की यात्रा कैंसर रोगियों की मदद के लिए की। इसमें एनजीओ संकल्प ब्यूटीफुल वल्र्ड का सहयोग रहा। इसका उद्देश्य लोगों को कैंसर के विरुद्ध लड़ाई के लिए प्रोत्साहित करना था। इस मौके पर प्रबंध निदेशक डा.वन्दना महाजन उपस्थित थी।
संकल्प ब्यूटीफुल वल्र्ड फार कैंसर अवेयरनेस के तहत साइक्लिस्ट शिवा रवि ने 1600 किलोमीटर (8 दिन में) एवं साइक्लिस्ट जय अश्वनी ने 200 किलोमीटर (नेल्लोर से चेन्नई) की साइकिल यात्रा की। शिवा रवि ने चेन्नई से विशाखापत्तनम एवं वापस चेन्नई तक की यात्रा कैंसर रोगियों की मदद के लिए की। इसमें एनजीओ संकल्प ब्यूटीफुल वल्र्ड का सहयोग रहा। इसका उद्देश्य लोगों को कैंसर के विरुद्ध लड़ाई के लिए प्रोत्साहित करना था। इस मौके पर प्रबंध निदेशक डा.वन्दना महाजन उपस्थित थी। इसमें एनजीओ संकल्प ब्यूटीफुल वल्र्ड का सहयोग रहा। इसका उद्देश्य लोगों को कैंसर के विरुद्ध लड़ाई के लिए प्रोत्साहित करना था।
Published on:
12 Feb 2022 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
