20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान बुरेवी, तमिलनाडु और पुदुचेरी के कई इलाकों में भारी बारिश

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान बुरेवी, तमिलनाडु और पुदुचेरी के कई इलाकों में भारी बारिश

less than 1 minute read
Google source verification
cyclone

चक्रवाती तूफान तौकेते का छत्तीसगढ़ में रहेगा आंशिक असर, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश

चेन्नई. चक्रवर्ती तूफ़ान बुरेवी तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में दक्षिणी तटीय इलाके के पास पिछले कुछ घंटों के दौरान कमजोर हुआ है और पिछले 24 घंटों से व्यावहारिक रूप से लगभग स्थिर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, रामनाथपुरम तट के समीप मुन्नार की खाड़ी के ऊपर गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले 24 घंटों से स्थिर है। यह तूफ़ान रामनाथपुरम जिला तट के समीप मन्नार की खाड़ी से 40 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और पंबन से 70 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटा की गति से हवाएं भी चल रही है।
क्षीण होने की संभावना
विभाग ने कम दबाव वाले क्षेत्रों में तूफान के कमजोर पड़कर बहुत क्षीण होने की आशंका है। विभाग ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, करैकल तथा केरल और माहे में अगले दो दिन तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण तमिलनाडु में कुछ स्थानों, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान उत्तर तमिलनाडु, पुदुचेरी व कैरकल में कुछ स्थानों पर भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।