चेन्नई। चक्रवात ‘माइचौंग’ के तमिलनाडु तट के करीब पहुंचने से चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु के 10 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए इन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया हैं। आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही इन जिलों में कई स्थानों पर हल्की गरज और बिजली के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है।
‘माइचौंग का असर…तबाही या कहर’
चेन्नई के कई हिस्सों में भारी बारिश से कई पेड़ उखड़ गए हैं। इसके अलावा कांचीपुरम में भी तेज बारिश हुई जिसकी वजह से सड़कों पर जलभराव हो गया हैं। तमिलनाडु में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमों ने शहर में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव के कारण पीरकनकरनई और पेरुंगलथुर के पास तांबरम क्षेत्र से लगभग 15 लोगों को बचाया हैं। जलजमाव से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं।
चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ में बदल गया और पांच दिसंबर तक इसके नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की आशंका है। इस दौरान 80-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है। इसी के चलते 4 दिसंबर को पुडुचेरी, कराईकल और यनम क्षेत्र में स्कूल व कॉलेज की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
कहाँ कितनी बारिश?
चक्रवात ‘माइचौंग’ के तट के करीब पहुंचने से चेन्नई के कई हिस्सों में भारी वर्षा हुई हैं। वहीं मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में चेन्नई नुंगमबक्कम में 5.88 सेमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि चेन्नई मीनंबक्कम में 7.12 सेमी बारिश दर्ज की गई है। बंगाल की दक्षिण-पश्चिमी खाड़ी से सटे दक्षिण-पूर्व में एक कम दबाव का क्षेत्र केंद्रित होने के बाद शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।
वहीं अगले तीन घंटों में रानीपेट्टई, तिरुवन्नमलाई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, तंजावुर, अरियालुर, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, धर्मपुरी, कृष्णागिरी सलेम, नमक्कल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, तिरुवरुर और नागपट्टिनम जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
भारी बारिश के मद्देनजर ट्रैन भी रद्द
दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बी.गुगनेशन ने बताया कि तमिलनाडु में खतरे के स्तर से ऊपर बह रहे पानी को देखते हुए सुरक्षा कारणों से बेसिन ब्रिज और व्यासरपाडी के बीच पुल नंबर 14 को निलंबित कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, 4 दिसंबर को डॉ.एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से चलने वाली छह ट्रेनें- मैसूरु शताब्दी एक्सप्रेस, कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस, कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, केएसआर बेंगलुरु एसी डबल डेकर एक्सप्रेस, केएसआर बेंगलुरु बृंदावन एक्सप्रेस, तिरुपति सप्तगिरि एक्सप्रेस रद्द कर दी गई हैं। इसी के साथ मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगली सूचना दिए जाने तक समुद्र में न जाएं क्योंकि समुद्र में स्थिति बेहद खराब रहेगी।