चक्रवाती तूफान माइकाम के कारण महानगर चेन्नई और आस-पास के जिलों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश से सड़कों पर नदियां बहने लगीं तो अपार्टमेंट छोटी-छोटी झीलों में तब्दील हो गए। महानगर के अधिकतर इलाकों में सड़कें पानी से भरी नजर आईं। भारी बारिश के कारण ब्राडॅवे की सड़क पूरी तरह नदी में तब्दील हो गई और अधिकतर दुकानों में बारिश का पानी घुस गया।