समर्पण कार्यक्रम का आयोजन

श्री वर्धमान जैन मंडल, चेन्नई व विश्व हितैषी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में महा आनंदोत्सव के अंतर्गत

less than 1 minute read
Jul 15, 2016
chennai

चेन्नई।श्री वर्धमान जैन मंडल, चेन्नई व विश्व हितैषी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में महा आनंदोत्सव के अंतर्गत 108 कार्यक्रमों की शृंखला के साथ समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अहमदाबाद के साबरमती स्थित गुरुकुलम के 36 विभिन्न कलाओं में पारंगत छात्रों ने यहां श्री गुजराती जैनवाड़ी में साध्वीवृंद विश्वपूर्णाश्री व पुण्यहर्षलताश्री की निश्रा में अपनी कलाओं का ऐसा प्रदर्शन कर सबको मुग्ध कर दिया।

यह समर्पण था शिष्यों का गुरु के प्रति ,कला के प्रति ,भारतीय शिक्षा पद्धति के प्रति। कार्यक्रम में छात्रों ने वैदिक गणित, जुगलबंदी, मस्तिष्क की क्षमता, शरीर कौशल आदि अनेक विधाओं के माध्यम से कला प्रदर्शन किया। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद गुरुजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में मलखंब का आयोजन हुआ जिसने शरीर की अकूत शक्तियों से परिचय कराया।

Published on:
15 Jul 2016 04:54 am
Also Read
View All

अगली खबर