
केंद्रीय मंत्रिमंडल में डीएमके बालू ने दिया जवाब
चेन्नई. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद टी. आर. बालू ने एक मीडिया रिपोर्ट को झुठलाया कि छह महीने बाद डीएमके भाजपा की केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होगी। उल्लेखनीय है कि एक तमिल अखबार में समाचार प्रकाशित हुआ था कि छह महीने बाद डीएमके सांसद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होंगे।
वरिष्ठ डीएमके नेता व सांसद बालू ने रविवार को वक्तव्य जारी किया कि लोकसभा का सत्र शुरू होने से पहले संसदीय कार्य मंत्री परम्परा के अनुसार विपक्षी दलों के नेताओं से भेंट कर सदन की कार्यवाही के सामान्य संचालन में सहयोग करने का आग्रह करते हैं। इसी परिपाटी के तहत संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी व राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनसे भेंट की थी। उन्होंने चर्चा के वक्त लोकसभा की तिथिवार कार्यवाही का उल्लेख किया था। लेकिन इस भेंट की आड़ में निराधार समाचार प्रकाशित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन, उनके निष्ठावान कार्यकर्ता व नेताओं का आचरण पूरी तरह पारदर्शी है।
Published on:
10 Jun 2019 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
