
Loksabha Election 2024: द्रमुक के दयानिधि मारन ने नामांकन पत्र दाखिल किया
चेन्नई.
तमिलनाडु में द्रविड़ मुनेत्र कषझम (द्रमुक) सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन ने राज्य में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। मारन ने चेन्नई मध्य सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह इसी सीट से सांसद है। डीएमके के मौजूदा सांसद दयानिधि मारन ने चौथी बार फिर से चुनाव की मांग कर रहे हैं।
आने वाले आम चुनावों में मारन भाजपा के विनोज पी सेल्वम से मुकाबला करेंगे, जिन्होंने 2021 के विधानसभा चुनावों में हार्बर निर्वाचन क्षेत्र से असफल रूप से चुनाव लड़ा था। दयानिधि दिवंगत केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन के बेटे और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के चचेरे भाई हैं। "मैं अपनी पार्टी के आलाकमान को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे सेंट्रल चेन्नई में फिर से चुनाव लडऩे का मौका दिया। आज, मैंने सेंट्रल चेन्नई से चुनाव लडऩे के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। हमने पिछले 5 वर्षों में लोगों के कल्याण के लिए अच्छा काम किया है।
Published on:
27 Mar 2024 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
