
DMK कोषाध्यक्ष दुरै मुरुगन अस्पताल में भर्ती
चेन्नई. डीएमके (DMK )के वरिष्ठ नेता और कोषाध्यक्ष दुरैमुरुगन (DuraiMurugan) को सीने में दर्द की शिकायत पर रामचंद्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शनिवार सुबह वे डीएमके के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने घर से निकल रहे थे कि अचानक उन्हें छाती में दर्द महसूस हुआ। दिल के दौरे की आंशका के चलते उन्हें शीघ्र ही चेन्नई के पोरुर स्थित रामचंद्रा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने के बाद डीएमके अध्यक्ष एम. के. स्टालिन (Stalin) ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
डीएमके सुप्रीमो के करीबी है दुरैमुरुगन
दुरै मुरुगन डीएमके सुप्रीमो करुणानिधि के विश्वासपात्र थे और अभी डीएमके अध्यक्ष स्टालिन के करीबी नेताओं में हैं। आम चुनाव के समय उनके बेटे कदिर आनंद के घर पर हुई आयकर की तलाशी के बाद बहुत हंगामा हुआ था। स्टानिल ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे।
Published on:
22 Feb 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
