20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीआरआई ने तमिलनाडु में 12.5 करोड मूल्य का 20.5 किलो सोना जब्त

डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार गुप्त खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कि मछली पकडऩे वाली नाव में रामनाथपुरम के उत्तरी तट थंगचिमादम से सोने की तस्करी की जा रही थी।

less than 1 minute read
Google source verification
डीआरआई ने 12.5 करोड मूल्य का 20.5 किलो सोना जब्त

डीआरआई ने 12.5 करोड मूल्य का 20.5 किलो सोना जब्त

चेन्नई.

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तीन अलग-अलग तलाशी अभियानों में 20.5 किलो सोना जब्त किया। जब्त सोने की कीमत 12.5 करोड़ रुपए आंकी गई है। डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार गुप्त खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कि मछली पकडऩे वाली नाव में रामनाथपुरम के उत्तरी तट थंगचिमादम से सोने की तस्करी की जा रही थी।

डीआरआई के अधिकारियों ने कड़ी निगरानी रखी और संदेह होने पर चार लोगों को रोककर पूछताछ की। उनकी व्यक्तिगत तलाशी लेने पर उनके पास से 9.063 किलो सोना जब्त किया, जिसकी कीमत 5.37 करोड़ रुपए है। श्रीलंका से सोने की तस्करी के लिए इस्तेमाल की गई दो नावों के साथ इसे जब्त कर लिया गया है। आगे की जांच के लिए 4 लोगों को पकड़ा गया है। एक अन्य मामले में विशिष्ट खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को डीआरआई अधिकारियों की एक अन्य टीम ने कोयम्बत्तूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शारजाह से आए कुछ यात्रियों को रोक लिया।

उनसे 3.17 करोड़ रुपए मूल्य का 5.17 किलो सोना बरामद हुआ। इस संबंध में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। डीआरआई अधिकारियों की टीम ने चेन्नई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाहर 6 लोगों से 6.275 किलो सोने का पेस्ट की तस्करी करते हुए पकड़ा। इस सिलसिले में अब तक 6 लोगों को पकड़ा जा चुका है और पूछताछ जारी है।
डीआरआई चेन्नर्ई ने अबतक 29 मामलों में 97 करोड़ रुपए मूल्य का लगभग 163 किलोग्राम सोना जब्त किया है और जनवरी 2023 से तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में 43 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।