30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडोनेशियाई यात्री से 27 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त

डीआरआई अधिकारियों ने आधी रात को शहर के हवाई अड्डे का दौरा किया और उड़ान से उतरे यात्रियों की जांच की।

less than 1 minute read
Google source verification
इंडोनेशियाई यात्री से 27 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त

इंडोनेशियाई यात्री से 27 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त

चेन्नई.

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने हवाई अड्डे पर लोवास से आए एक इंडोनेशियाई यात्री से 27 करोड़ रुपए की कोकीन जब्त की। डीआरआई को सूचना मिली कि स्कूट एयरलाइंस में लावोस से सिंगापुर के रास्ते भारी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी की जा रही है। इसके बाद डीआरआई अधिकारियों ने आधी रात को शहर के हवाई अड्डे का दौरा किया और उड़ान से उतरे यात्रियों की जांच की।

संदेह होने पर उन्होंने इंडोनेशिया के अहमद इदरीस को रोका, जो घबरा गया था। जब उन्होंने उससे पूछताछ की तो उसने गोलमोल जवाब दिया। व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उन्हें उसके कपड़ों के अंदर छिपाए गए 2,970 ग्राम वजन वाले ड्रग्स के छोटे पैकेट मिले। हालांकि अहमद इदरीस ने अधिकारियों को बताया कि यह कोई दवा नहीं बल्कि एक तरह का ग्लूकोज था। अधिकारियों ने पाया कि यह एक दवा थी लेकिन वे यह नहीं पहचान सके कि यह कोकीन थी या मेथ। इसका परीक्षण करने के बाद उन्होंने पाया कि ये दवाएं 27 करोड़ रुपए की कोकीन का शुद्धतम रूप थीं। अहमद को गिरफ्तार कर टी नगर स्थित डीआरआई कार्यालय ले जाया गया। ड्रग रैकेट के पीछे के तस्करों को पकड़ने के लिए आगे की पूछताछ जारी है।

Story Loader