20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

video : नशे में अमरीकी युवकों ने सड़क पर मचाया उत्पात, वीडियो वायरल

दोनों विदेशी युवक एक मशहूर सितारा होटल में हुई पार्टी में जमकर शराब पीने के बाद वहां लोगों से अभद्र व्यवहार करने लगे। वहां से किसी तरह उनको भेजा तो रास्ते में एक युवक ने ऑटो से छलांग लगा दी और सड़क पर चल रहे लोगों और गाड़ी में बैठे लोगों के साथ उत्पाती व्यवहार करना शुरू कर दिया।

Google source verification

चेन्नई. नशे में धुत्त अमरीकी युवक के बीच सड़क पर उत्पात मचाने वाले वीडियो ने सनसनी फैला दी। आरोप है कि अमरीकी नागरिकों ने पुलिस और स्थानीय लोगों पर हाथ-पैर भी चलाए। फिर इनको काबू करने की जोर आजमाइश में इनको चोटें भी आईं और सरकारी अस्पताल ले जाया गया। अमरीकी महावाणिज्यिक दूतावास को इसकी खबर कर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात चेन्नई के नुंगम्बाक्कम इलाके के एक मशहूर सितारा होटल में दो अमरीकी युवकों ने शराब पी। दोनों ने होटल के बार में जमकर शराब पी और वहीं कथित रूप से लोगों से झगड़ने लगे। इसके चलते होटल प्रबंधन ने बाउंसरों की मदद से दोनों युवकों को ऑटो में बैठाकर उनके गंतव्य भेजा।

जेमिनी सिग्नल के पास उपद्रव

इस बीच ऑटो में सवार युवकों में से एक एक ने जेमिनी सिग्नल पर अचानक ऑटो से बाहर छलांग लगा दी और सड़क पर चल रहे लोगों और गाड़ी में बैठे लोगों के साथ उत्पाती व्यवहार करना शुरू कर दिया। जवाब में कुछ गुस्साए नागरिकों ने अमरीकी युवक की पिटाई कर उसे सड़क किनारे बैठा दिया और फिर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर जब पुलिस वहां पहुंची और घायल अमरीकी युवक को 108 एम्बुलेंस में चढ़ाने की कोशिश की, तो वह बेकाबू अंदाज में चिल्लाते हुए भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे काबू करने की कोशिश की तो वह उन पर हमलावर हो गया। यह देख वहां से गुजर रहे कुछ युवकों ने पुलिस के साथ उसे जकड़ा और हाथ बांध दिए। फिर पुलिस वाहन में बिठाकर रायपेट्टा सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

कैलिफोर्निया के रहने वाले

इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला कि नशे में उत्पात मचाने वाले युवक अमरीका के कैलिफोर्निया निवासी एलेक्स और मेलगर है। इन दोनों ने नुंगम्बाक्कम के एक मशहूर सितारा होटल में हुई पार्टी में हिस्सा लिया था और वहां जमकर शराब पीने के बाद दिमागी संतुलन खो बैठे तथा नशे में इस तरह का व्यवहार करने लगे। अमरीकी युवक के सड़क पर किए गए उत्पात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा।