
Loksabha Election 2024: कांचीपुरम में चुनावी उडऩदस्ते ने 10 किलो गहने जब्त किए
कांचीपुरम.
चुनाव ड्यूटी में लगे उडऩदस्ता टीम ने मंगलवार को कांचीपुरम के पास एक निजी वाहन से 10 किलो सोने और 58 किलो चांदी के आभूषण जब्त किए। ये आभूषण कांचीपुरम लोकसभा क्षेत्र के वालाजाबाद में वाहन जांच के दौरान जब्त किए गए। पुलिस ने कहा कि पैसे के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। वैय्यावुर में जांच के दौरान ईवेल्स जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार, चेन्नई स्थित एक निजी ज्वेलरी शोरूम से अरक्कोणम, चेंगलपेट और ओएमआर क्षेत्रों में ज्वैलर्स के लिए सोने के आभूषण ले जा रहे एक निजी वाहन को कांचीपुरम के पास वैय्यावुर इलाके में उडऩदस्ता टीम ने रोककर तलाशी ली।
तलाशी में पता चला कि करोड़ों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण ले जाए जा रहे थे। अधिकारियों ने वाहन जब्त कर लिया। जिला राजस्व विभाग अधिकारी वेंकटेश के नेतृत्व में अधिकारियों ने यह देखने के लिए जांच की कि क्या जब्त किया गया वाहन कांचीपुरम जिला कलेक्ट्रेट में लाया गया है और क्या सोने व चांदी के प्रासंगिक दस्तावेज हैं।
जांच चल रही हैइसी तरह वालाजाबाद इलाके में कई ज्वैलर्स कंपनियों को करोड़ों रुपए के सोने के आभूषण ले जाने वाले वाहन को चुनाव उडऩदस्ते ने जब्त कर लिया और जांच के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में लाया गया है। पुलिस ने कहा कि चांदी के आभूषणों को जब्त कर लिया गया और संबंधित दस्तावेज पेश होने तक राजकोष को सौंप दिया गया।
तमिलनाडु में आदर्श आचार संहिता लागू
संसदीय चुनावों की घोषणा के बाद पूरे तमिलनाडु में आदर्श आचार संहिता के नियम लागू हो गए। चुनाव आयोग ने शाम 6 बजे के बाद एटीएम मशीनों और अन्य उपहार वस्तुओं में पैसे ले जाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
Published on:
20 Mar 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
