19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुंडई की ईवी : कार सेक्टर में धाक जमाने की चाहत …20 हजार करोड़ का निवेश

सीएम स्टालिन की उपिस्थति में हुआ करार

2 min read
Google source verification
हुंडई की ईवी : कार सेक्टर में धाक जमाने की चाहत ...20 हजार करोड़ का निवेश

हुंडई की ईवी : कार सेक्टर में धाक जमाने की चाहत ...20 हजार करोड़ का निवेश

चेन्नई. ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी हुंडई मोटर इंडिया टिकाऊ इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए तमिलनाडु में दीर्घकालिक निवेश के रूप में 20,000 करोड़ रुपए के निवेश का वादा किया है। उसका यह निर्णय केंद्र सरकार की उस घोषणा के बाद आया है जहां ईवी वाहनों पर अधिक आयात कर लगाने की बात कही गई थी। हुंडई भारत में ही विनिर्माण को विस्तार देना चाहती है।
कोरियाई कंपनी हाइड्रोजन मोबिलिटी जैसी वैकल्पिक ईंधन प्रौद्योगिकियों में अगले 10 वर्षों में 20,000 करोड़ का निवेश करेगी। साथ ही वह प्रतिवर्ष 850,000 यूनिट तक उत्पादन की मात्रा बढ़ाने और श्रीपेरम्बदूर प्लांट से नए इलेक्ट्रिक और आईसीई वाहन मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड एमडी और सीईओ उनसू किम और गाइडेंस तमिलनाडु के एमडी व सीईओ वी विष्णु के बीच गुरुवार को इस सिलसिले में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में समझौता पत्र (एमओयू) का आदान-प्रदान हुआ। साथ में वित्त मंत्री तंगम तेन्नअरसु और उद्योग मंत्री टीआरबी राजा की भी उपस्थिति रही।
इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस
हुंडई मोटर इंडिया आने वाले समय में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस करेगी। कंपनी ने कहा कि वह 1,78,000 यूनिट बैटरी असेंबल करने की वार्षिक क्षमता वाली बैटरी पैक असेंबली यूनिट स्थापित करेगी। इसके अलावा, अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए हुंडई अगले पांच साल की अवधि में देश के प्रमुख राजमार्गों पर 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।
तमिलनाडु में सबसे बड़े निवेशक
उनसू किम ने बयान में कहा, ’’हुंडई तमिलनाडु में सबसे बड़े निर्माताओं और लगातार निवेशकों में से एक रही है। यह रणनीतिक साझेदारी राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हुंडई की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारे दीर्घकालिक विजन के हिस्से के रूप में, कंपनी ने तमिलनाडु को भारत में हुंडई के ईवी विनिर्माण के आधार के रूप में विकसित करने और स्थापित करने की योजना को अंतिम रूप दिया है।’’
ढाई लाख लोगों को रोजी
तमिलनाडु सरकार औद्योगिक क्षेत्र को जो समर्थन दे रही है उसका दीर्घावधि तक निरंतर रहना आवश्यक है। हुंडई के निवेश के माध्यम से, 15,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष नौकरी के अवसर मिलेंगे और साथ ही 2.5 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
- मुख्यमंत्री एमके स्टालिन