
electricity
बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में तिरुपुर और कोयंबत्तूर में बिजली करघा इकाइयों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।
कोयंबत्तूर- तिरुप्पुर पावरलूम ऑपरेटर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भूपति ने कहा, इस क्षेत्र पर 1.40 प्रति यूनिट की वृद्धि बहुत कठोर है। इसके अलावा मांग शुल्क भी 150 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए प्रति किलोवाट किया गया है। इस बढ़ोतरी से सेक्टर पर बोझ बढ़ेगा। चूंकि सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया है, इसलिए हम हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं। सोमनूर से लगभग 15,000 इकाइयों, थेक्कलुर और पुदुपलायम से 5,000 इकाइयों ने अपनी इकाइयां बंद कर दी हैं।
कोयंबत्तूर - तिरुपुर पावरलूम ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी पलानीसामी ने कहा, प्रत्येक पावरलूम बुनाई इकाई का आकार अलग-अलग होता है, एक सुविधा में 4-5 व्यक्तिगत करघे हो सकते हैं और अन्य में आठ तक हो सकते हैं। इस गणना के आधार पर 1.5 लाख से अधिक व्यक्तिगत करघे उत्पादन बंद कर देंगे। सोमनूर, थेक्कलुर, पुथुपलायम, अविनाशी और पेरुमनल्लूर में पावरलूम इकाइयां प्रतिदिन 40-50 करोड़ रुपए का कारोबार करती हैं।
Published on:
17 Sept 2022 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
