19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली दरों में बढ़ोतरी, 20,000 पावरलूम इकाइयों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

बिजली दरों में बढ़ोतरी20,000 पावरलूम इकाइयों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

less than 1 minute read
Google source verification
electricity

electricity

बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में तिरुपुर और कोयंबत्तूर में बिजली करघा इकाइयों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।
कोयंबत्तूर- तिरुप्पुर पावरलूम ऑपरेटर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भूपति ने कहा, इस क्षेत्र पर 1.40 प्रति यूनिट की वृद्धि बहुत कठोर है। इसके अलावा मांग शुल्क भी 150 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए प्रति किलोवाट किया गया है। इस बढ़ोतरी से सेक्टर पर बोझ बढ़ेगा। चूंकि सरकार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया है, इसलिए हम हड़ताल पर जाने को मजबूर हैं। सोमनूर से लगभग 15,000 इकाइयों, थेक्कलुर और पुदुपलायम से 5,000 इकाइयों ने अपनी इकाइयां बंद कर दी हैं।
कोयंबत्तूर - तिरुपुर पावरलूम ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सी पलानीसामी ने कहा, प्रत्येक पावरलूम बुनाई इकाई का आकार अलग-अलग होता है, एक सुविधा में 4-5 व्यक्तिगत करघे हो सकते हैं और अन्य में आठ तक हो सकते हैं। इस गणना के आधार पर 1.5 लाख से अधिक व्यक्तिगत करघे उत्पादन बंद कर देंगे। सोमनूर, थेक्कलुर, पुथुपलायम, अविनाशी और पेरुमनल्लूर में पावरलूम इकाइयां प्रतिदिन 40-50 करोड़ रुपए का कारोबार करती हैं।