20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

चेन्नई को मिलेगा नया एलिवेटेड रोड, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

चेन्नई में ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए सरकार के प्रयास 1600 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा इनमें रोड के अलावा मेट्रो और बसों का विस्तार शामिल

Google source verification


चेन्नई. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि चेन्नई में एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण और अतिक्रमण जैसी 90% समस्याएं हल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि चेन्नई एलिवेटेड रोड का निर्माण 2024 में पूरा हो जाएगा। यह रोड 10 किलोमीटर लंबा होगा और इसका निर्माण 1,600 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। यह रोड चेन्नई के बीचोबीच स्थित लाइट हाउस और गुडिय़ा के बीच बनेगा।

गडकरी ने कहा कि चेन्नई एलिवेटेड रोड शहर के यातायात जाम को कम करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि यह रोड चेन्नई के लोगों को एक-दूसरे के करीब लाने में भी मदद करेगा।

चेन्नई एलिवेटेड रोड के निर्माण से चेन्नई के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। यह रोड शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक है और यहां हर दिन लाखों लोग आवाजाही करते हैं। एलिवेटेड रोड के निर्माण से इस सड़क पर यातायात जाम कम होगा और लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा।

गडकरी के इस बयान से चेन्नई के लोगों में खुशी की लहर है। लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही चेन्नई एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू होगा और यह रोड जल्द ही शहरवासियों को राहत देगी।