चेन्नई.
ट्रेन तथा प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ अलर्ट है। डा. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रोहित तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ कर्मी अमित कुमार मीना, के पांडि, अनिल और दिनेश गश्त दे रहे थे। माता वैष्णव देवी कतरा से चेन्नई सेंट्रल के बीच चलने वाली टे्रन संख्या 16032 की गई। टे्रन के स्लीपर कोच एस2 में चेकिंग के दौरान शौचालय के पास एक बैग लावारिस हालत में मिला। पूछने पर वहां बैठे यात्रियों ने कुछ नहीं बताया। बैग को चेक किया गया तो उसमें 118 छोटी शराब की बोतल मिली। बताया गया कि शराब की कीमत करीब 4 हजार रुपए से अधिक है। उक्त शराब की बोतलों को फ्लावर बाजार के निषेध प्रवर्तन विंग (पीईडब्ल्यू) के निरीक्षक को सौंप दिया।
बताया गया कि शराब की कीमत करीब 4 हजार रुपए से अधिक है। उक्त शराब की बोतलों को फ्लावर बाजार के निषेध प्रवर्तन विंग (पीईडब्ल्यू) के निरीक्षक को सौंप दिया।