20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farzi : शाहिद कपूर की फर्जी की तरह प्रिंटिंग प्रेस में छापे 45 लाख के नकली नोट

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की वेब सीरिज फर्जी में जिस तरह नकली नोटों की छपाई और उसे बाजार में उतारने के दांव पेंच दिखाए गए। उसी अंदाज में महानगर में भी फर्जी नोटों का बाजार खड़ा करने का जतन हुआ है।

2 min read
Google source verification
Farzi : शाहिद कपूर की फर्जी की तरह प्रिंटिंग प्रेस में छापे 45 लाख के नकली नोट

Farzi : शाहिद कपूर की फर्जी की तरह प्रिंटिंग प्रेस में छापे 45 लाख के नकली नोट

चेन्नई. नुंगम्बाक्कम थाना क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता को ठगकर अधिवक्ता और सेना के पूर्व जवान ने बाजार में नकली नोट उतारने की कोशिश की और पकड़े गए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली नोट बरामद कर लिए गए है।

सूत्रों के अनुसार नुंगम्बाक्कम के पुष्पा नगर इलाके में बसे मणि (27) अपने भाई दिनेश के साथ वल्लुवरकोट्टम बस स्टैंड के पास सब्जी और फल की दुकान चलाते हैं। उनके इलाके का ही वीरासामी भी इसी दुकान पर पिछले कुछ महीनों से काम कर रहा था।
दोनों भाई कोयम्बेडु थोक मंडी से फल-सब्जी खरीदते और लाकर बेचते थे। पिछले दो महीनों में जब भी वे माल खरीदकर भुगतान करते तो थोक व्यापारी उनको भुगतान राशि में नकली नोट होने की बात कहकर लौटा देते थे। ऐसा कई मौकों पर हुआ। दोनों भाई सकते में थे कि उनके पास जाली नोट कैसे आ रहे हैं?

ग्राहकों पर निगरानी
दोनों भाइयों ने ग्राहकों से मिल रहे भुगतान पर निगरानी रखनी शुरू की। उन्होंने पाया कि शाम के वक्त जब भीड़ अधिक होती है तब कुछ ग्राहक नकली नोट थमा जाते थे। ऐसे में गुरुवार शाम एक बुजुर्ग ने 670 रुपए की खरीदारी की और पांच सौ के तीन नए नोट दिए। उसने हजार रुपए में से सब्जी के दाम काटने के अलावा अतिरिक्त पांच सौ के नोट के छुट्टे मांगे। वीरासामी को नोट पर शक हुआ और उसने यह बात दिनेश को बताई। जांच में इनको यकीन हो गया कि ये जाली नोट हैं।

थाने को दी सूचना
दिनेश ने तत्काल नुंगम्बाक्कम पुलिस थाने को खबर की। पुलिस की टीम वहां गई और नकली नोट बरामद करने के साथ ही बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया। उस बुजुर्ग ने बयान में कहा कि वह पल्लीकरणै का रहने वाला अन्नामलै (64) है। वह सेना से सेवानिवृत्त है। उसकी निशानदेही पर विरुगम्बाक्कम निवासी एडवोकेट सुब्रमण्यन (62) को गिरफ्तार कर लिया गया। एडवोकेट के घर से 45 लाख रुपए के नकली नोट, एक कटिंग मशीन व रुपए गिनने वाली मशीन बरामद की गई।

फिल्म बनाने की इच्छा
पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों कोटीश्वरन नाम की फिल्म बनाना चाहते थे। उसके लिए रुपयों की जरूरत थी, इसलिए पिछले महीने वडपलनी गंगैअम्मन मंदिर स्ट्रीट िस्थत एक प्रिंटिंग प्रेस में 500 रुपए वाले 45 लाख नकली नोट छपवाए। प्रिंटिग प्रेस का मालिक कुमार गायब है जिसकी तलाश जारी है। पुलिस जांच कर रही है कि इन लोगों ने बाजार में कितने नकली नोट और कौनसे-कौनसे इलाकों में उतारे हैं?