
बालिका शिक्षा के समर्थन में शुरू की यात्रा
चेन्नई.कोयम्बत्तूर के एक व्यवसाई जीडी विष्णु राम ने बालिका शिक्षा के समर्थन में कन्याकुमारी - तेजू - लेह - कोटेश्वर की अपनी यात्रा यहां रविवार को शुरू की। वे 12,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी 14 दिनों में तय करेंगे।
के शंकर, आईपीएस, अतिरिक्त डीजीपी कानून और व्यवस्था, तमिलनाडु ने झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया। कार अभियान के पहले चरण में विष्णु चेन्नई से तेजू तक लगभग 3,231 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। इस उल्लेखनीय यात्रा के दौरान वह बालिका शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए स्थानीय लोगों से जुड़ेंगे।विष्णु राम ने कहा मैं भारत के चारों कोनों में अपनी कार अभियान शुरू करने के लिए वास्तव में खुश और उत्साहित हूं। खेल और फिटनेस के लिए मेरा जुनून मुझे यहां तक ले आया है। मेरा यह प्रयास है न केवल एक गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास बल्कि 'बालिका शिक्षा' का समर्थन करने के लिए भी है। इस अभियान के हिस्से के रूप में जुटाई गई धनराशि चेन्नई और कोयम्बत्तूर के सरकारी स्कूलों में बालिका शिक्षा के विकास और वृद्धि के लिए दिया जाएगा।
Published on:
28 May 2023 10:52 pm

बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
