
कोयम्बेडु-आवडी मेट्रो लिंक सेवा के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट तैयार
चेन्नई.
कोयम्बेडु और आवड़ी को चेन्नई मेट्रो सेवा से जोड़ने की व्यवहार्यता का अध्ययन सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त दूसरे और तीसरे कॉरिडोर वाले चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के निर्माण का काम भी प्रगति पर है। इसके तहत चेन्नई मेट्रो सिटी के कुछ उपनगरीय क्षेत्रों को मौजूदा गलियारों से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। पिछले कुछ महीनों में तिरुमंगलम-मोगाप्पेयर, सिरुसेरी-केलम्बाक्कम और पुनमल्ली-पुरांदूर के माध्यम से कोयम्बेडु-आवड़ी लिंक सहित कुल 93 किमी मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट जारी की गई है। गौरतलब है कि कोयम्बेडु-आवड़ी तथा सिरुसेरी-केलम्बाक्कम परियोजनाओं के लिए व्यवहार्यता अध्ययन का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा अगले कुछ महीनों के भीतर पुनमल्ली-पुरांदूर परियोजना के लिए व्यवहार्यता रिपोर्ट को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि 69180 करोड रुपए की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना के 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है।
Published on:
11 Sept 2023 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
