विरुदनगर.
विरुदनगर के शिवकाशी में भद्रकाली अम्मन मंदिर के राजा गोपुरम (मंदिर टॉवर) के चारों ओर बने मचान में रविवार देर रात आग लग गई। मंदिर के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अभिषेक के मद्देनजर मंदिर की मीनार का जीर्णोद्धार का काम चल रहा था। टॉवर के चारों ओर एक विशाल मचान बनाया गया था ताकि कर्मचारी मरम्मत कार्य कर सकें। घरेलू समारोह के दौरान पटाखों के फटने से आग लग गई। तमिलनाडु दमकल और बचाव सेवा विभाग के कर्मचारी मंदिर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। शिवकाशी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।