
Accident: सडक़ किनारे खड़ी कंटेनर से टकराई कार, पांच महिलाओं की मौके पर मौत
नामक्कल.
नामक्कल जिले में मंगलवार तडके एक कार के सडक़ किनारे खड़ी कंटेनर लॉरी से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना परमाथी वेलूर में हुई और सभी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, तिरुचेंदूर के मूरपालयम निवासी पी. रवि (45) पेशे से कार चालक है। वह उसकी पत्नी कविता (40), रिश्तेदार महालक्ष्मी (36), शाति (40), मणि उर्फ कंडाई, कंजुम्माल और लक्षणा (4) के साथ सोमवार अलसुबह करूर जिले के मंदिर समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार अलसुबह वे अपने गांव लौट रहे थे। रवि कार चला रहा था। जब उनकी कार सेलम-मदुरै राष्ट्रीय राजमार्ग पर पदमुडिपालयम बस स्टॉप पर पहुंची, उसी दौरान उनकी कार सडक़ किनारे खड़ी एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई।
इस हादसे में कार में सवार महालक्ष्मी, शाति, मणि उर्फ कंडाई और कंजुम्माल की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत हादसे की पुलिस को सूचना दी। उसके बाद रेस्क्यू टीम ने आकर सभी को रेस्क्यू किया। हादसे में रवि, उसकी बेटी लक्षणा और उसकी पत्नी कविता हादसे में बच गए थे। बचाव अधिकारियों ने उन्हें बचाकर नामक्कल सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय कविता की मौत हो गई। रवि और उसकी बेटी का अस्पताल में गहन उपचार चल रहा है।
इस हादसे से उस इलाके में करीब 1 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है। बचाव अधिकारियों को शवों को निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नामक्कल जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Published on:
28 Feb 2023 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
