23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलें

-जयंती महोत्सव का आयोजन

2 min read
Google source verification
Life,follow,virtue,

महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलें

चेन्नई. महाराजा अग्रसेन कर्मयोगी लोकनायक के साथ संतुलित एवं आदर्श समाजवादी व्यवस्था के निर्माता थे। वे समाजवाद के प्रणेता, अहिंसा के पुजारी व शांति के दूत थे। जगह-जगह अस्पताल, स्कूल, धर्मशालाएं अग्रसेन के जीवन मूल्यों का आधार रहा। ये जीवन मूल्य मानव आस्था के प्रतीक है। एनसीसी के उपमहानिदेशक (तमिलनाडु, पुदुचेरी एवं अंडमान-निकोबार द्वीप समूह) विजेश कुमार गर्ग ने यह बात कही। वे अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल समाज की संयुक्त मेजबानी में वेपेरी स्थित अग्रवाल विद्यालय में महाराजा अग्रसेन महाराज जयंती महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा महाराजा अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलते हुए आगे बढ़ें। सामाजिक कल्याण के लिए उनके कार्य अनुकरणीय है।
सभाध्यक्ष इन्द्रराज बंसल ने स्वागत भाषण में कहा अग्रसेन महाराज के एक ईंट, एक रुपया का समाजवाद का सिद्धांत पेश कर समाज के लिए संगठन व एकता की मिसाल पेश की थी। विशिष्ट अतिथि गीता भवन के प्रबंध न्यासी अशोक गोयल ने भी संबोधित किया। समारोह में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
श्रवण कुमार तोदी, महोत्सव के संयोजक सीताराम गोयल, एन.के. सिंगला, कल्पना भालोटिया, समाज अध्यक्ष सज्जनकुमार रूंगटा, सुभाष गुप्ता, सत्यनारायण तुलसियान, कमलेश गुप्ता, प्रवीण गर्ग व किशन मोदी ने अतिथियों का सम्मान किया। आशीष कुमार गुप्ता व सुनीता खेमका ने संचालन किया।

अग्रवाल नवयुवक संघ की डांडिया नाइट कल
चेन्नई. श्री अग्रवाल नवयुवक संघ के तत्वावधान में 21 अक्टूबर को सायं 6 बजे से वेपेरी स्थित अग्रवाल विद्यालय में डांडिया नाइट आयोजित होगी। संघ के सदस्य आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर गरबा एवं डांडिया की बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले युवक-युवतियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। संघ के सदस्य आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर गरबा एवं डांडिया की बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले युवक-युवतियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

हजारोंं ने सुना महामांगलिक
चेन्नई. साध्वी कुमुदलता के महामांगलिक के साथ शुक्रवार को नवरात्रि की पूर्णाहुति हुई। हजारों श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित थे।