21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलंदूर मेट्रो स्टेशन पर बनेगा फुट ओवरब्रिज

बहुप्रतीक्षित आलंदूर मेट्रो स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए आखिरकार चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड को स्वीकृति मिल ही गई। यह फुट ओवरब्रिज....

2 min read
Google source verification
Foot overbridge to be built at Alandur Metro station

Foot overbridge to be built at Alandur Metro station

चेन्नई।बहुप्रतीक्षित आलंदूर मेट्रो स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण के लिए आखिरकार चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड को स्वीकृति मिल ही गई। यह फुट ओवरब्रिज आलंदूर मेट्रो रेलवे स्टेशन से लेकर जीएसटी रोड को भी कवर करेगा। इसके निर्माण के लिए सरकार ने ६ करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की है। यात्रियों के रोड पार कर आवागमन करने में होने वाली परेशानी के मद्देनजर यह फुटओवरब्रिज बनना बहुत जरूरी है।

बतादें, आलंदूर मेट्रो रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज के निर्माण की योजना दो साल पूर्व बनाई गई थी और इसका निर्माण केवल ८ महीने में ही बनाया जाना था, लेकिन फंड के अभाव में इसका निर्माण संभव नहीं हो सका। बहरहाल सीएमआरएल सूत्रों का कहना है कि यह फुट ओवरब्रिज आमजन के लिए वरदान साबित होगा। इसमें एस्केलेटर और लिफ्ट भी लगाई जाएगी। गिंडी औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों का इस फुट ओवरब्रिज के बारे में कहना था कि बस स्टॉप से आलंदूर मेट्रो स्टेशन पहुंचने में बहुत परेशानी होती है, अगर मेट्रो स्टेशन समेत जीएसटी रोड तक फुट ओवरब्रिज बन जाता है, तो लोगों को स्टेशन से जीएसटी रोड पर आवाजाही करने में बहुत आसानी होगी।

इनका कहना है....

महिलाओं के लिए सब-वे सुरक्षित नहीं

वैसे तो आलंदूर मेट्रो रेलवे स्टेशन से आवाजाही के लिए सब-वे बना हुआ है, लेकिन इस सब-वे में माकूल लाइटिंग और सफाई नहीं होने के कारण यात्री इसमें से पार जाने में गुरेज करते हैं। खासकर महिला यात्रियों के लिए यह सब-वे सुरक्षित नहीं है। आलंदूर मेट्रो स्टेशन पर आवाजाही के लिए जीएसटी रोड पर डिवाइडर पार करना पड़ता है, सब-वे से जाने के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है, यदि यहां पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाता है तो यात्रियों को आवाजाही में बहुत मदद मिलेगी।

रम्या के., महिला यात्री, आलंदूर

इस मार्ग पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए जीएसटी रोड एवं आलंदूर मेट्रो स्टेशन तक फुट ओवरब्रिज बनाना जरूरी है। इसके बनने से लोगों को स्टेशन से बाहर निकलकर रोड पार करने में सहूलियत होगी।
आर दिनकरण, छात्र, गिंडी

आलंदूर मेट्रो स्टेशन पर वर्ष २०१६ में ही फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना था, लेकिन किसी भी ठेकेदार ने इसके निर्माण के टेंडर में रुचि नहीं दिखाई। हालांकि इसमें काफी विलम्ब हो गया लेकिन अब यहां फुट ओवरब्रिज के निर्माण का प्रस्ताव पास हो गया है। वह एस्केलेटर और लिफ्टयुक्त होगी।
सीएमआरएल कार्यालय, आलंदूर