20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में फिर शुरू होगा iPhone बनाने वाला प्लांट फोक्सकॉन, 12 जनवरी को फिर से खुलने की पूर्ण संभावना

- एप्पल जारी रखेगी निगरानी

less than 1 minute read
Google source verification
अगले साल अप्रेल में बेंगलूरु में शुरू होगा आई-फोन का उत्पादन

अगले साल अप्रेल में बेंगलूरु में शुरू होगा आई-फोन का उत्पादन

चेन्नई.

एप्पल के लिए आपूर्ति करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी समूह ने सोमवार को कहा कि उसने तमिलनाडु संयंत्र में कई सुधारात्मक उपाए किए हैं और कर्मचारियों को धीरे-धीरे श्रीपेरंबुदूर कारखाने में वापस लाया जाएगा। प्लांट के 12 जनवरी को फिर से खुलने की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक शुरूआती तौर पर निर्माण प्लांट 500 कर्मचारियों के साथ संचालित होगा। बाद में सुधारात्मक उपायों को पूरी तरह से लागू करने और स्थानीय प्रबंधन में जरुरी बदलाव होने के बाद पूरे 15,000 कर्मचारियों के साथ प्लांट संचालित होगा।

फॉक्सकॉन के श्रीपेरुंबुदूर कारखाने के कर्मचारी निवास स्थल में बीते दिनों बड़े पैमाने पर विषाक्त भोजन दिए जाने की घटना के बाद कंपनी को कर्मचारियों के तीखे विरोध प्रदर्शन का समाना करना पड़ा था और फिलहाल 18 दिसम्बर से वहां काम बंद है। होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) ने एक बयान में कहा कि हम श्रीपेरंबुदूर में कर्मचारी निवास की सुविधाओं में पाए गए मसलों को ठीक करने और अपने कर्मचारियों को दी जाने वाली सेवाओं को बढ़ाने के लिए कई तरह के सुधारों पर काम कर रहे हैं।

हमने यह सुनिश्चित करने के लिए कई सुधारात्मक उपाए किए हैं, ताकि ऐसा दोबारा न हो और अब कर्मचारी अपना नाम गोपनीय रखकर अपनी किसी भी चिंता को बता सकते हैं। सूत्रों के अनुसार कर्मचारी निवास स्थल को सरकार और एप्पल की अनुमति मिलने के बाद कारखाने में क्रमिक रूप से काम शुरू कर दिया जाएगा। एप्पल के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्रीपेरंबुदूर संयंत्र अभी भी निगरानी में है।

उन्होंने कहा कि पिछले कई हफ्तों से स्वतंत्र लेखा परीक्षक और एप्पल की टीम फॉक्सकॉन के साथ काम कर रही हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रीपेरंबदूर में कर्मचारी निवास तथा खानपान की सुविधा में व्यापक सुधारात्मक उपाए लागू किए जा सकें।