हेलमेट दुकान मालिक ने एक हेलमेट खरीदने पर एक किलो टमाटर मुफ्त देने का ऑफर निकाला है। सेलम में टमाटर के भाव 120 से 150 रुपए तक बिक रहे हैं।
सेलम.
सेलम जिले में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हेलमेट दुकान के मालिक ने ग्राहकों के लिए ऐसा शानदार ऑफर निकाल दिया कि अब हर तरफ इस दुकान की चर्चा हो रही है। हेलमेट दुकान मालिक ने एक हेलमेट खरीदने पर एक किलो टमाटर मुफ्त देने का ऑफर निकाला है। सेलम में टमाटर के भाव 120 से 150 रुपए तक बिक रहे हैं।
दुकानदार मोहम्मद कासिम ने विज्ञापन देकर हेलमेट बेचना शुरू किया। कासिम ने कहा कि टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं और सब्जी दुकानों में टमाटर 150 तक रुपए किलो बिक रहे हैं तो हमने यह निर्णय लिया कि हम अपनी दुकान पर एक हेलमेट खरीदने पर एक किलो टमाटर फ्री देंगे। जिसका इश्तेहार दुकान के बाहर हमने बैनर भी लगवाए। उन्होंने कहा स्कीम का उद्देश्य व्यपार बढ़ाने के साथ लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूकता लाना भी है।
एक हेलमेट की कीमत 749 रुपए है। हेलमेट की खरीदारी पर मैं एक किलो टमाटर मुफ्त देता हूं। यह ऑफर पिछले हफ्ते ही पेश किया गया। जब से यह ऑफर उन्होंने चालू किया है। तब से ग्राहकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस दौरान कई लोग शौक से पूछते हुए आ रहे हैं। वह टमाटर वाली स्कीम इसी दुकान पर चल रहा है, क्या तो वहीं प्रतिदिन कई किलो से अधिक टमाटर वह अपने ग्राहकों को ऑफर में दे रहे है।