
Free WiFi for chennai citizen
चेन्नई.
ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन ने कहा है कि शहर में 49 जगहों पर लगे स्मार्ट पोल (मचान) से लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। सिरमीगु नगर योजना के अंतर्गत नगर निगम विभिन्न प्रकार की परियोजनाएं लागू कर रहा है। फ्लाईओवर के नीचे, चेन्नई निगम पार्क, पोस्टर हटाने और पेड़ लगाने जैसे विभिन्न कार्य कर रहा है।
इसी योजना के तहत महामारी और आपदाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए 49 जगहों स्मार्ट पोल स्थापित किए गए है। ये पोल निगम मुख्यालय रिपन बिल्डिंग के नियंत्रण कक्ष से जुड़े हैं। इन मचानों में उपलब्ध वाई-फाई सुविधा अब आम जनता के उपयोग के लिए होगी। प्रयोक्ता मोबाइल नम्बर से ओटीपी के माध्यम से 30 मिनट तक वाई-फाई का उपयोग कर सकेंगे। इन स्मार्ट पोल की स्थिति संबंधी जानकारी निगम की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
लोग इन वाईफाई को मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर एक्सेस कर सकते है। सूत्रों ने बताया कि एक बार में 250 से 300 के करीब यूजर्स वाईफाई हॉटस्पॉट को एक्सेस कर सकते हैं।
Published on:
17 Aug 2021 07:37 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
