
चेन्नई समेत राज्यभर में विनायक चतुर्थी सोमवार को हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। महानगरवासी अपने पसंद की गणपति की मूर्तियां खरीदकर श्रद्धाभाव से अपने घर लेकर आए।

बिक्री के लिए रखी गई भगवान गणेश की मूर्तियों के स्टॉल पर दिनभर भीड़ रही। लोगों ने पूजन सामग्री की भी जमकर खरीदारी की।

इसी क्रम में चेन्नई के ब्राडवे इलाके में बाजार में खरीदारी के लिए उमड़े लोग।

त्योहार के लिए विशेष रूप से बनाई गई आकर्षक छतरियों की भी लोगों ने खूब खरीदी की।