
फर्जी ऑनलाइन विज्ञापन मामले में पश्चिम बंगाल से तीन सदस्यीय गिरोह गिरफ्तार
चेन्नई.
ऑनलाइन ट्रेंड विज्ञापन के जाल में फंसकर 30 हजार रुपए गंवाने वाली कॉलेज छात्रा की आत्महत्या मामले में पुलिस को पश्चिम बंगाल से तीन लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। मामला २ अप्रेल का है जब एक गिरोह के झांसे में आकर अधिक ब्याज के लालच में कॉलेज छात्रा ठगी का शिकार होने के बाद खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने बताया कि सेवन वेल्स निवासी शांता की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी महालक्ष्मी (19) एक निजी कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी।
छोटी बेटी मानसिक रोगी है। शांता 15 वर्षों से दुकान चलाकर परिवार का पोषण कर रही हैं। मार्च महीने में महालक्ष्मी ने एक सोशल नेटवर्क साइट में ऑनलाइन ट्रेडिंग विज्ञापन देखा। जिसमें ऑनलाइन क्लास में निवेश करने पर दुगुना ब्याज देने का दावा किया गया था। लालच में आकर महालक्ष्मी ने अपनी मां से 30 हजार रुपए लेकर ऑनलाइन ट्रेडिंग में लगा दिए। लेकिन जल्द ही महालक्ष्मी को भनक लग गया कि वह ठगी का शिकार हो गई है।
छात्रा ने अपनी मां के डर से 2 अप्रेल को खुदकुशी कर ली थी। मुत्तैयालपेट पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच करने पर पता चला कि कोलकाता का एक गिरोह इंटरनेट पर फर्जी विज्ञापन बनाकर ठगी में शामिल है। इसके बाद विशेष पुलिस बल की एक टीम कोलकाता में रवाना हो गई थी। आखिरकार उन्हें कोलकाता से अमानुल्लाह खान (20), मोहम्मद आसिफ (22) और मोहम्मद आसिफ इकबाल (22) को गुरुवार रात गिरफ्तार कर चेन्नई लेकर आई। यह गिरोह इंटरनेट पर नकली विज्ञापन देकर करोड़ों के घोटालों में शामिल था और उनके खिलाफ पश्चिम बंगाल में विभिन्न साइबर अपराध के मामले लंबित थे।
Published on:
12 May 2023 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
