चेन्नई. तमिलनाडु के उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश में रक्षा और शिक्षा से लेकर परिवहन तक में निवेश की रुचि दिखाई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी निवेशकों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेश को नए भारत का ग्रोथ इंजन बनाने निकली टीम योगी ने सोमवार को चेन्नई में उद्योग जगत को यूपी में निवेश का आमंत्रण दिया।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोला में आयोजित समारोह में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल और असीम अरुण के साथ राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप भी शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न उद्योग समूहों से सौ से ज्यादा प्रतिनिधि रोड शो में शामिल हुए। निजी बैठकों में निवेशकों ने विभिन्न सेक्टर में व्यापार शुरू करने की इच्छा जताई। रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो संदेश के जरिये तमिलनाडु के उद्यमियों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया।

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी निरंतर प्रगति कर रहा है। 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य में इंफ्रास्ट्रक्चर, कम्युनिकेशन, रोड कनेक्टिविटी, कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। क्राइम और करप्शन पर योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति लेकर चलती है। यूपी में एमएसएमई का सबसे बड़ा क्लस्टर है।
सकारात्मक माहौल में वार्ताएं हुईं
इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनिल कुमार सागर ने रोड शो को सम्बोधित करते हुए बताया कि सोमवार सुबह और दोपहर में आयोजित बी2जी मीटिंग के दौरान तीन अलग अलग समूहों के साथ 15 से ज्यादा उद्योगपतियों से काफी सकारात्मक माहौल में वार्ताएं हुई हैं।
उद्यमियों ने साझा किए अनुभव

फिक्की तमिलनाडु राज्य काउंसिल के चेयरमैन और ट्रिविट्रॉन ग्रुप के सीएमडी जीएसके वेलु, एचसीएल ग्रुप की गवर्नमेंट अफेयर एंड पब्लिक पॉलिसी हेड कीर्ति करमचंदानी, एपीरॉन हेल्थकेयर की डायरेक्टर अनीता मदाला और पैटर्सन एनर्जी के अमरनाथ ने उत्तर प्रदेश को उद्यमियों के लिए सुनहरे अवसरों वाला प्रदेश बताते हुए प्रदेश में उद्योग संचालित करने के अपने अनुभवों को साझा किया और अन्य उद्यमियों को भी निवेश के लिए प्रोत्साहित किया।