22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरुचि रेलवे स्टेशन पर RPF ने पकडा 1.5 करोड़ का सोना पकड़ा, स्कैनिंग के दौरान बैग में मिला 3 किलो सोना

दोनों यात्रियों से बरामद सोने से संबंधित 9.16 लाख का कर और जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gold worth 1.5 Crore seized by RPF at Trichy Railway station

Gold worth 1.5 Crore seized by RPF at Trichy Railway station

चेन्नई.

तमिलनाडु के तिरुचि स्थित रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफको बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आरपीएफ के जवानों ने जांच के दौरान दो यात्रियों के बैग से 1.5 करोड से अधिक का सोना बरामद किया है। बरामद सोने का वजन करीब 3.261 किलोग्राम है। दोनों के पास सोने से जुड़े कोई वैद्य दस्तावेज नहीं थे। इसलिए उन्हें आयकर विभाग को सौंप दिया गया जिसके बाद दोनों यात्रियों से बरामद सोने से संबंधित 9.16 लाख का कर और जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया।

दरअसल, बुधवार सुबह करीब दस बजे तिरुचि रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियाना चलाया जा रहा है। आरपीएफ के हैड कांस्टेबल सी. वेंकेटेश ड्यूटी में तैनात थे। बाहर से आने और जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। वीआईपी एंटे्रंस लगेज स्कैनर पर सामान की सघन चेकिंग के दौरान वेंकटेशन ने बैग में सोना पाया। जांच में दो लोगों के बैग में 3.261 किलोग्राम सोना मिला। दोनों यात्री चेन्नई के रहने वाले थे और सोने के व्यापार से जुड़े थे। दोनों तिरुचि से चेन्नई आ रहे थे।

वेंकटेशन ने आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया जिन्होंने आयकर विभाग सूचित किया। मौके पर पहुंचे आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोने से संबंधित दस्तोवज नहीं होने पर कर और जुर्माना भरने को कहा जिसके बाद उनसे 9.16 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूला गया। आरपीएफ के एक आला अधिकारी ने बताया कि दोनों सोने के व्यपार से जुड़े है लेकिन सोने से जुड़े संबंधित दस्तावेज नहीं होने के कारण उनसे कर व जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें सोना वापस कर छोड़ दिया गया।