21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO- कांचीपुरम रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, 3 बाइकें क्षतिग्रस्त

पुलिस ने बताया कि मालगाडी विशाल पेड़ से टकराने के बाद यह रुक गई।

Google source verification

चेन्नई.

कांचीपुरम रेलवे स्टेशन में प्रवेश करते समय मालगाड़ी रेलवे ट्रैक के अंतिम छोर से आगे निकल गई और वहां खड़ी तीन बाइक मालगाडी के चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि मालगाडी विशाल पेड़ से टकराने के बाद यह रुक गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब कर्नाटक के बेल्लारी से लोहे की छड़ें और अन्य सामग्री लेकर मालगाड़ी सामान उतारने के लिए स्टेशन में प्रवेश कर रही थी। शायद गार्ड और ड्राइवर के बीच गलतफहमी के कारण ट्रेन पटरी से उतर गई और बफर स्टॉपर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सीनियर सेक्शन इंजीनियर चिरंजीवी ने कहा, हमने आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं। क्षतिग्रस्त हिस्सों का जल्द ही पुनर्निर्माण किया जाएगा। रेलवे पुलिस ने कहा कि ट्रेन में लगभग 42 डिब्बे थे और लगभग 60 टन सामान ले जा रही थी। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पांच लोग जो रेलवे ट्रैक के पास खड़े थे, वे समय रहते ही खतरे के रास्ते से हट गए। पुलिस ने कहा, कांचीपुरम रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज किया।