scriptकार्पोरेशन स्कूलों में ‘स्पोकन इंग्लिश’, कचरा प्रबंधन पर ध्यान | Greater Chennai Corporation Budget, Mayor, corporation, budget | Patrika News

कार्पोरेशन स्कूलों में ‘स्पोकन इंग्लिश’, कचरा प्रबंधन पर ध्यान

locationचेन्नईPublished: Apr 09, 2022 08:24:06 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

6123.59 करोड़ का बजट, अरसों बाद पेश हुआ ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन बजट
ठोस कचरा प्रबंधन और उससे आय सृजन, बाढ़ जल प्रबंधन, कार्पोरेशन स्कूलों में स्पोकन इंग्लिश, सम्पत्ति कर भरने की क्यू आर कोड सहित ऑनलाइन प्रणाली जैसी घोषणाएं

कार्पोरेशन स्कूलों में 'स्पोकन इंग्लिश', कचरा प्रबंधन पर ध्यान

गे्रटर चेन्नई कार्पोरेशन का बजट पेश करने से पहले मेयर आर. प्रिया, डिप्टी व डिप्टी मेयर महेश कुमार।

चेन्नई. पहली दलित महिला मेयर आर. प्रिया ने शनिवार को ठोस कचरा प्रबंधन और उससे आय सृजन, बाढ़ जल प्रबंधन, कार्पोरेशन स्कूलों में स्पोकन इंग्लिश, सम्पत्ति कर भरने की क्यू आर कोड सहित ऑनलाइन प्रणाली जैसी घोषणाओं वाला ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन (जीसीसी) का 6123.59 करोड़ का बजट पेश किया। बजट भाषण शुरू होने से पहले सम्पत्ति कर में वृद्धि का विरोध करते हुए अन्नाद्रमुक सदस्यों ने वॉक आउट किया।

मेयर प्रिया के पेश 2022-23 के घाटे के बजट के अनुसार 3613.45 करोड़ का राजस्व खर्च जबकि प्राप्तियां 2,824.77 करोड़ रहेंगी। यह बजट करीब छह साल बाद पेश हुआ है। नागरिक निकाय ने वेतन और पेंशन से संबंधित व्यय में वृद्धि का भी अनुमान लगाते हुए 1,836.84 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। बजट में बाढ़ जल निकासी विभाग को सबसे अधिक आवंटन हुआ है। उसे बजट में 1235 करोड़ रुपए आवंटित हुए है। पिछली बरसात में महानगर के जो हालात बने उसे ध्यान में रखकर यह प्रावधान किया गया है।

स्कूलों में युवा संसद

मेयर ने कार्पोरेशन संचालित स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की कई घोषणाएं की हैं। इनमें संसद संबंधी कार्यवाही के प्रति जागरूकता लाने के लिए युवा संसद सत्र का आयोजन, 2.45 करोड़ के व्यय से निगम स्कूल के प्रधानाचार्यों और वरिष्ठ शिक्षकों के लिए स्कूल नेतृत्व विकास परिवर्तन कार्यक्रम, स्कूल जीर्णोद्धार कार्यक्रम के तहत 25 हजार से 50 हजार राशि जारी करने, निगम की 31 स्कूलों में मोंटेसरी शिक्षा शुरू करने, 70 स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन आदि का प्रावधान किया है। एक बड़ी घोषणा कार्पोरेशन की स्कूलों में अब से स्पोकन इंग्लिश की कक्षाएं शुरू करने को लेकर थी। स्कूलों के रखरखाव के लिए 16.30 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।

द्रविड़ मॉडल

अपने समापन भाषण में, कराधान और वित्त स्थायी समिति के प्रमुख सरबजेय दास ने सीएम एमके स्टालिन, एचआरसीई मंत्री पीके शेखर बाबू और युवा विंग के नेता उदयनिधि स्टालिन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि द्रविड़ मॉडल बजट लोगों के लिए सफल होगा।

बढ़ा पार्षद विकास कोष

तालियों के अभिवादन के बीच मेयर ने पार्षदों के वार्ड विकास कोष के लिए 70 करोड़ रुपये आवंटित किए इस घोषणा को पार्षदों ने खूब सराहा। पार्षद विकास कोष को 30 लाख से बढ़ाकर 35 लाख रुपए किया गया है। उन्होंने घोषणा की कि महिला पार्षदों को कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अन्य प्रमुख घोषणाएं

ट्रेंडिंग वीडियो