21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

video : महानगर में सड़कें बनी तालाब, घरों में बारिश का पानी घुसने से रात भर सो नहीं पाए लोग

चेन्नई में भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस जाने से उन्हें खाने बनाने समेत अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वे रातभर सो नहीं पाए। भीतरी इलाकों में सड़कों पर जलजमाव के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

Google source verification

चेन्नई में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर जलजमाव हो गया। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस जाने से उन्हें खाने बनाने समेत अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वे रातभर सो नहीं पाए। भीतरी इलाकों में सड़कों पर जलजमाव के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

बारिश के जल से निकलने के लिए वाहन चालकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि गुरुवार सुबह तक सड़कों पर पानी थोड़ा कम हुआ लेकिन कई इलाकों में स्थिति जस की तस बनी रही। चेन्नई के मेडली सबवे के पास बाबू राजेंद्र प्रसाद स्ट्रीट, वेस्ट माम्बलम के वृंदावन स्ट्रीट एवं अशोक नगर पुलिस स्टेशन के पास और कोडम्बाक्कम के सामयार मडम में सड़कों पर जलजमाव से होकर गुजरते वाहन।