
चेन्नई महानगर में रंगों के त्योहार होली की धूम रही। लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कॉलेज के छात्रों में होली को लेकर ज्यादा क्रेज नजर आया।

नॉर्थ चेन्नई इलाके की एक कॉलेज में छात्राओं ने भी एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेली।

साहुकारपेट के मिंट स्ट्रीट पर रंगों के पावन पर्व होली पर प्रवासियों ने अपने ही अंदाज में होली खेली।

साहुकारपेट में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मानते युवा