महानगर में मंगलवार को काणुम पोंगल पर समुद्री तटों एवं पर्यटकों स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ी।अकेले वंडलूर स्थित जूलाजिकल पार्क में पोंगल के दौरान एक लाख लोग पहुंचे। मंगलवार को काणुम पोंगल के कारण चिडिय़ाघर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वंडलूर चिडिय़ाघर प्रबंधन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 14 जनवरी को 7,630 लोग और 15 जनवरी को 17,762 लोग आए थे। इसके बाद 16 जनवरी को 34,183 और 17 जनवरी को लगभग 31,400 लोगों ने चिडिय़ाघर का दौरा किया।