17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में हजारों ने किया योग

योगगुरू जग्गी वासुदेव के निर्देशन में वाईएमसीए मैदान में आयोजित योग शिविर में केंद्रीय शहरी विकास

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jun 21, 2015

chennai

chennai

चेन्नई।योगगुरू जग्गी वासुदेव के
निर्देशन में वाईएमसीए मैदान में आयोजित योग शिविर में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री
एम. वेंकैया नायडू समेत हजारों ने योगासन किया। राज्य सरकार द्वारा अधिकृत किए जाने
की वजह से प्रत्येक जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित
हुए।


कन्याकुमारी जिले के नागरकोईल में केंद्रीय सड़क परिवहन व हाईवे
राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने एक से अधिक स्थानों पर आयोजित योगासन कार्यक्रम में
हिस्सा लिया। दी महामहर्षि फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट महायोगम ने बीस जनों के साथ
लगातार तीस घंटे तक योगासन कार्यक्रम की शुरूआत की।


भारतीय सेना ने भी
योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया। लेफ्टिनेंट जनरल जगबीर सिंह जो दक्षिण भारत के
प्रमुख हैं ने फेमिली वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की जोनल अध्यक्ष मिन्नू सिंह के साथ
योगासन कार्यक्रम में शिरकत की। इस कार्यक्रम में आर्मी की विभिन्न रैंक के ऑफिसर्स
शामिल हुए।


आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा पच्चैअप्पा ग्राउंड में
आयोजित योगासन कार्यक्रम में पांच हजार से अधिक लोगों ने योगासन किया जिनमें
अधिकांशत: स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी थे।


आयोजक राजलक्ष्मी
स्वामीनाथन ने बताया कि बीस स्कूल व छह कॉलेजों के विद्यार्थियों समेत पांच हजार
लोगों ने हिस्सा लिया। स्वामीनाथन ने कहा कि सभी ने सूर्य नमस्कार किया। शाम को
मीनाक्षी इंजीनियरिंग कॉलेज में ब्रह्माकुमारीज की ओर से योग साधना का कार्यक्रम
आयोजित हुआ जिसमें राजयोग का अभ्यास हुआ।

विजयकांत ने भी किया
योगासन


डीएमडीके के कोयम्बेडु स्थित मुख्यालय में पार्टी प्रमुख
विजयकांत की अगुवाई में योगासन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें उनकी पत्नी प्रेमलता
और युवा इकाई के प्रमुख एल.के.सतीश समेत पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
विजयकांत ने योगासन की क्रियाएं करने के बाद पत्रकारों से वार्ता में कहा "मेरा
स्वास्थ्य अच्छा होने की वजह योगासन ही है।

यह एक महत्वपूर्ण दिन है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा योगासन को अधिकृत किया जाना विशिष्ट बात है। पार्टी
कार्यकर्ताओं को भी सेहतमंद रहने के लिए योगासन करना चाहिए।"