
Inauguration of Amma Master Health Checkup Center
चेन्नई।मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने शुक्रवार को अन्नासालै के ओमन्दुरर एस्टेट स्थित सरकारी मल्टी सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल में अम्मा मास्टर हेल्थ चेकअप सेंटर का उद्घाटन किया। एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस अम्मा मास्टर हेल्थ चेकअप सेंटर में 2.38 करोड़ रुपए के परिष्कृत उपकरण लगाए गए हैं।
इस केंद्र पर अम्मा गोल्ड, अम्मा डायमंड एवं अम्मा प्लैटिनम (विशेष परीक्षण) नामक कुल तीन तरह के परीक्षण पैकेज हैं जिनका मूल्य क्रमश: 1000, 2000 एवं 3000 रुपए है। गौरतलब है कि पहला अम्मा मास्टर हेल्थ चेकअप केंद्र राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में 2016 में खोला गया था। नव उद्घाटित परीक्षण केंद्र प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 8 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक खुला रहेगा।
इस केंद्र पर परीक्षण कराने के लिए ऑनलाइन एवं फोन पर बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। अधिकारियों ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता परीक्षण की गुणवत्ता है इसलिए प्रतिदिन केवल 50 लोगों का ही परीक्षण किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर, स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक ए. एडविन जॉय समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
वेस्ट मैनेजमेंट पर अडयार में आयोजित होगा मेला
अपसाइक्लिंग और रिसाइक्लिंग को लेकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए अडयार के कुछ रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन्स शनिवार को वेस्ट मैनेजमेंट मेले का आयोजन करने जा रही हैं। कार्यक्रम का नाम अडयार अझाजाइ है जिसका विषय ‘वेस्ट इज वेल्थ’ है। कार्यक्रम कस्तूरबा नगर कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया जाएगा जो दोपहर २ बजे शुरू होकर शाम ६ बजे तक चलेगा। इस दौरान पेंटिंग और क्विज प्रतियोगिता भी होगी। कार्यक्रम के दौरान टैरेस गार्डनिंग, किचन गार्डनिंग, कम्युनिटी गार्डनिंग और खाद उत्पादन के बारे में चर्चा की जाएगी।
साढ़े छह किलो चांदी के आभूषण पार
आलवारपेट में चोर सूने घर में घुसकर साढ़े छह किलो चांदी के आभूषण पार कर ले गए। टीटीके रोड की रम्या स्ट्रीट निवासी सुरेश कुमार (३५) सपरिवार रिश्तेदारों के यहां मईलापुर गए थे। गुरुवार देर रात वे लौटे तो उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे चांदी के आभूषण गायब थे। अभिरामीपुरम पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
29 Jun 2018 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
