21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: आयकर विभाग के अधिकारियों को डीएमके कार्यकर्ताओं ने रोका, दोनों के बीच जमकर हुई बहस

करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषझम के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है।

Google source verification

चेन्नई.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर शुक्रवार को यहां समन्वित छापे मारे। सूत्रों ने मामले की विस्तृत जानकारी दिए बगैर बताया कि मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर करूर और कोयम्बत्तूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी मंत्री के निकट संबंधियों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं। इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ डीएमके कार्यकर्ताओं के साथ छापेमारी को लेकर जमकर बहस हुई। डीएमके कार्यकर्ताओं ने विभाग के अधिकारियों को छापेमारी को लेकर सवाल उठाया और उन्हें आगे की कार्रवाई करने से रोका। करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषझम के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है।